लायंस क्लब दिल्ली किरण व आईपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त
तत्वाधान में 10 वां सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 11 अभावग्रस्त कन्याओं का
विवाह करवाया गया।
10 कन्याओं का पाणीग्रहण संस्कार सनातन धर्म अनुसार व एक कन्या का
निकाह करवाया गया।
सभी दुल्हों की बारात जय लक्ष्मी अपार्टमेंट से चलकर अग्रसेन आवास श्री
गणेश अपार्टमेंट, मधु विहार, नरवाना अपार्टमेंट, आशीर्वाद अपार्टमेंट होती हुई
आईपैक्स भवन पर पहुंची।
भवन पर बारात का स्वागत श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्रीमती अपर्णा गोयल,
श्रीमती शशि चांदना , श्री देशबंधु गुप्ता, श्री ताराचंद तायल, श्री चंद्रभान बंसल,
लायन प्रांतपाल राजीव अग्रवाल, उप प्रांतपाल लायन आर के शाह, श्री
राधेश्याम बंसल सहित लायंस क्लब दिल्ली किरण के सदस्यों ने बारात का
स्वागत किया।
बारात का संचालन भवन के महामंत्री लायन सुरेश बिंदल व लायन प्रमोद
अग्रवाल व श्री योगेंद्र बंसल ने किया। शहनाई ताशे के साथ नाचते गातो 11
दुल्हों की बारात का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
स्त्रीधन के रूप में प्रत्येक दंपती को समस्त जीवन उपयोगी बर्तन, परिधान,
आभूषण, व घरेलू सामान भेंट किया गया। मुख्य संयोजक लायन उमाशंकर
गोयल के अनुसार एक दंपत्ति को इतना सामान भेंट किया गया है कि वह
अपना अलग से जीवन यापन करना चाहे तो उसे कोई सामान खरीदने की
आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बारात की खाने की व्यवस्था अग्रवाल समाज द्वारा की गई, लायन दिनेश
गुप्ता, आर के अग्रवाल, लायन सौरभ जिंदल, श्री भारत भूषण व श्री संजय
अग्रवाल व लायन अमित गोयल के नेतृत्व में की गई। शादी समारोह की पूर्व
संध्या पर लायंस क्लब दिल्ली प्रभात के नेतृत्व में मेहंदी व महिला संगीत
का आयोजन किया गया।
आईपैक्स भवन वेलफेयर सोसाइटी कौशल विकास केंद्र की बच्चियों ने दूल्हे
दुल्हन को मेहंदी लगाई। लायन संजीव गौतम के अध्यक्षता यह कार्यक्रम
हुआ।
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी ने वरमाला का आदान प्रदान किया।
वर वधु के चेहरे पर मुस्कान ने संयोजको के चेहरे पर आत्म संतुष्टि के भाव
उत्पन्न कर दिए।
आईपैक्स भवन के वरिष्ठ उपप्रधान पी. के. अग्रवाल, लायन संजय गुप्ता ने
सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।
विधायक श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्मानुसार जिस घर की डयोडी
से कन्या विदा नहीं होती वह घर शुभ नहीं माना जाता है।
यह कार्य जो मेरे मौसी मां लक्ष्मी के पुत्र जो यह सेवा कर रहे हैं मैं ब्राह्मण
कुल उत्पन्न मां सरस्वती का पुत्र उन्हें अनेक अनेक आशीर्वाद देता हूं तथा
आशा करता हूं कि वह सदा दिन दुगनी उन्नति करें तथा इसी प्रकार
सेवा करते रहे। आईपैक्स भवन समाज सेवा के लिए समर्पित हैं तथा नित्य
सेवा कार्यो के आईपैक्स भवन के कार्यकर्ता सुरेश बिन्दल, प्रदीप अग्रवाल,
मदन खत्री, अमिता जैन व अन्य मातृशक्ति का अभिनन्दन करता हूँ।