खर्च के साथ साथ आय की भी घोषणा होनी चाहिए

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं सुप्रसिद्ध व्यापारी नेता सुरेश बिंदल ने एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों से निवेदन किया है कि वह अपने घोषणापत्र में इस बात को सुनिश्चित करें कि वह खर्च की तो घोषणा करते हैं आय के सूत्र नहीं बताते हैं l कल्याणकारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए देश के विकास के लिए अरबों खरबों रुपया खर्च करें सब्सिडी दे दान दें बहुत अच्छी बात है परंतु वह पैसा आएगा कहां से वह कौन कौन से टैक्स लगाएगी इसकी भी घोषणा करनी चाहिए l श्री सुरेश बिंदल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भी इस आशय का पत्र लिखने की घोषणा की है कि वह सभी राजनीतिक दलों को आदेश जारी करें वह अपनी कल्याणकारीघोषणा की आर्थिक पूर्ति के लिये जनता पर टैक्स कितना लगेगे क्योंकि सरकार बिना आय के व्यय नहीं कर सकती l