पानी को बचाएंगे तथा पौधे लगाकर पृथ्वी को बचाएंगे।

पानी को बचाएंगे तथा पौधे लगाकर पृथ्वी को बचाएंगे


 


पूर्वी दिल्ली श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा बालक/बालिकाओं को पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का लिखित चरण आज नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।1007 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।


    कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री दयानंद जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा मैं रामलीला कमेटी को बधाई देता हूं कि उन्होंने विश्व की सबसे गंभीर समस्या पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है। श्री दयानंद जी बच्चों को पौधे लगाने व उसे संरक्षित करने पर अपने विचारों से बच्चों को उत्साहित किया।


 लीला कमेटी के प्रधान श्री सुरेश बिंदल ने अतिथियों व बच्चों को शपथ दिलवाई वह पानी को बचाएंगे तथा पौधे लगाएंगे पृथ्वी को बचाएंगे


 इस अवसर पर शिक्षाविद श्री वेद प्रकाश पंचाल, समाजसेवी ताराचंद  तायल,लीला मंत्री मुकेश कौशिक, श्री प्रमोद अग्रवाल, संयोजक ज्योति गौतम,उपसंयोजक अर्चना त्यागी, सहित बड़ी संख्या में लीला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।सभा संचालन लीला के वाईस चेयरमैन चंद्रभान  बंसल ने किया। 40 कक्षाओं में स्वयंसेवकनिरिक्षकों ने बच्चों की लिखित परीक्षा ली। सभी बच्चों को क्विज बोर्ड, पैन, नाश्ता व पेय प्रदार्थ भेंट किया गया।